RRB NTPC CBT 2 Answer Key : कल जारी होगी आंसर-की, 18 मई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
RRB NTPC CBT 2 Answer Key : आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 की आंसर-की कल शाम 5 बजे जारी होगी। परीक्षार्थी रीजनल आरआरबी की वेबसाइट्स पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। किसी प्रश्न या विकल्प पर आपत्ति होने पर 18 मई रात 11.55 बजे तक इस पर आपत्ति जताई जा सकेगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी है।
रेलवे ने लेवल-6 (7124 पदों) और लेवल-4 (161 पदों) के लिए 09 और 10 मई को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट ( Railway NTPC CBT Exam ) परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में कुल 1,80,882 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे जिनमें से 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।
आरआरबी ने कहा है कि 13 मई शाम 5 बजे से आरआरबी वेबसाइट्स पर क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट व आंसर-की का लिंक उपलब्ध हो जाएगा। यह 18 मई रात 11.55 बजे तक एक्टिव रहेगा। इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी क्वेश्चन पेपर, अपनी रिस्पॉन्स शीट व आंसर-की देख सकेंगे। साथ ही आंसर-की के उत्तरों व प्रश्नों को विकल्पों पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे। प्रति ऑब्जेक्शन के लिए 50 (बैंक चार्ज एक्स्ट्रा) रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो बाद में अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज काटकर बचे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
एक ही था पेपर, नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन
रेल मंत्रालय के कहा है कि एनटीपीसी सीबीटी-2 की शेड्यूलिंग इस तरह से की गई थी कि एक आरआरबी के उम्मीदवारों को एक ही प्रकार का प्रश्न-पत्र दिया गया ताकि सामान्यीकरण (नॉर्मलाइजेशन) की कोई आवश्यकता न हो।
लेवल-6 सीबीटी परीक्षा 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। लेवल-6 के लिए कुल उपस्थिति लगभग 74 प्रतिशत रही। जबकि लेवल-4 सीबीटी परीक्षा 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। इसमें कुल उपस्थिति लगभग 60.5 प्रतिशत रही।
आरआरबी एनटीपीसी लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल अब जल्द ही जारी होगा। उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।सभी लेवल की भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें