Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 12 मई 2022

RRB NTPC CBT 2 : रेलवे ने बताया कितने अभ्यर्थियों ने दी एनटीपीसी परीक्षा



 RRB NTPC CBT 2 : रेलवे ने बताया कितने अभ्यर्थियों ने दी एनटीपीसी परीक्षा

RRB NTPC CBT 2 : भारतीय रेलवे ने लेवल-6 (7124 पदों) और लेवल-4 (161 पदों) के लिए 09 और 10 मई को गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट ( Railway NTPC CBT Exam ) परीक्षा का आयोजन किया। 

रेल मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक कुल निर्धारित उम्मीदवार 1,80,882 थे, जिनमें से 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। पहली बार, उम्मीदवारों का आधार कार्ड (पहचान पत्र) आधारित सत्यापन किया गया। दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई, यानी 09 मई को लेवल-6 के लिए दो पाली और 10 मई को लेवल-4 के लिए एक पाली रखी गई।

मंत्रालय के मुताबिक शेड्यूलिंग इस तरह से की गई कि एक आरआरबी के उम्मीदवारों को एक ही प्रकार का प्रश्न-पत्र दिया गया ताकि सामान्यीकरण (नॉर्मलाइजेशन) की कोई आवश्यकता न हो।

लेवल-6 सीबीटी परीक्षा 25 राज्यों के 111 शहरों में 156 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। लेवल-6 के लिए कुल उपस्थिति लगभग 74 प्रतिशत रही। जबकि लेवल-4 सीबीटी परीक्षा 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। इसमें कुल उपस्थिति लगभग 60.5 प्रतिशत रही।  उम्मीदवारों के आने-जाने की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई गईं।

सभी लेवल की भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। आरआरबी एनटीपीसी लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल बाद में जारी होगा। उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें