RRB-NTPC Exam: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा उम्मीदवारों के लिए चलेंगी 65 विशेष ट्रेन, देखें शहरों की सूची
RRB-NTPC CBT 2 Exam Special Trains List: भारतीय रेलवे ने नौ और 10 मई को अपनी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए देश भर में 65 से अधिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से अधिकांश ट्रेन आठ मई को चलेंगी, ताकि छात्रों को सुबह उनके परीक्षा केंद्रों तक समय से पहले पहुंचने में मदद मिल सके और फिर परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें वापस घर ले जाया जा सके।
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारतीय रेलवे 09 और 10 मई को होने वाली आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए देश भर में 65 से अधिक विशेष ट्रेन चलाएगा। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को विशेष ट्रेन के किराए का भुगतान करना होगा और कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
इन रूट पर चलाई जाएंगी विशेष ट्रेन
इनमें से कुछ विशेष ट्रेन गया से भिलाई, समस्तीपुर से कानपुर, सियालदह से गुवाहाटी, जबलपुर से नांदेड़, दरभंगा से मुजफ्फरपुर, अगरतला से दरभंगा, आगरा कैंट से पटना, वेरावल से बांद्रा, जयपुर से अमृतसर, जयपुर से इंदौर, काकीकनाडा से कुरनूल, कडपा से राजमुंदरी, काकीनाडा से मैसूर, कुरनूल से मैसूर, नरसापुर से सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से एर्नाकुलम, विजयवाड़ा से नगरसोल, प्रयागराज से आनंदविहार, जबलपुर से निजामुद्दीन, दिल्ली से जम्मूतवी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोधपुर, शालीमार से विजयवाड़ा, हटिया से विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम से चेन्नई, नरसापुर से त्रिवेंद्रम, मैंगलोर से हुबली, तिरुनेलवेली से मैसूर, हुबली से नांदेड़ और मैसूर से एर्नाकुलम आदि शहरों के बीच चलेंगी। इस अवधि के दौरान अन्य ट्रेन अपने रूट पर पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलती रहेंगी।
हाल ही में जारी हुई थी एग्जाम सिटी स्लिप, परीक्षा केंद्र दूर होने से रोष
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट (उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट देखें) पर वेतन स्तर-4 और 6 के लिए आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एनटीपीसी) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 2) 2022 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी। उम्मीदवारों के बीच काफी नाराजगी थी कि उन्हें दूर-दराज के क्षेत्रों में शहर आवंटित किए गए हैं और वे लगातार सोशल मीडिया पर परीक्षा केंद्रों में बदलाव का अनुरोध कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें