UP Police SI Bharti 2022: आंधी तूफान के कारण रद्द हो गई यहां की यूपी पुलिस पीएसटी परीक्षा
यूपी पुलिस एसआई भर्ती उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला) प्लाटून कमाण्डर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 के अन्तर्गत संगत सेवा नियमावली में निहित प्रावधानों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की 21 मई को प्रयागराज और 23 मई को मेरठ में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा रद्द कर दी गई है।
दरअसल चतुर्थ वाहिनी पीएसी, जनपद प्रयागराज, और छठी वाहिनी पीएसी जनपद मेरठ में तेज आंधी व बरसात के दृष्टिगत स्थगित दौड़ अब प्रयागराज जनपद में 24 मई. 2022 और मेरठ में 27 मई को आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि इन नोटिस को पढ़कर दौड़ में शामिल हों। इन्हें अलग से कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। इसके लिए नोटिस यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशनल बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड जन्मतिथि व रोल नंबर डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जिनका पीईटी 19 मई से 25 मई 2022 के बीच आयोजित होगा। बोर्ड ने कहा है कि पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी. की दौड़ 28 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में लगानी होगी। जो अभ्यर्थी तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वह भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। दौड़ के दौरान सीसीटीवी कवरेज व इलेक्ट्रॉनिक टाइमंग उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा। पर्याप्त बैकअप के साथ बायोमैट्रिक्स का इस्तेमाल होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें