Bihar BEd CET 2022 : 13 जून को जारी होगा बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड
बिहार संयुक्त बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरने की तिथि 28 मई को समाप्त हो जाएगी। आवेदन में सुधार के लिए 29 मई की तिथि निर्धारित की गई है 13 जून को प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 23 जून को निर्धारित समय पर बिहार संयुक्त बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस संदर्भ में बिहार संयुक्त बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा के राज्य नोडल पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है।
बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए दो लाख से अधिक आवेदन आए हैं। यह अब तक का रिकॉर्ड है। इसके पहले इतने आवेदन नहीं आये थे। पिछले साल एक लाख 31 हजार आवेदन आए थे। इस बार 34 हजार सीटों पर नामांकन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। दो लाख में से एक लाख 71 हजार अभ्यथियों ने शुल्क जमा कर दिया है। अभी विलंब शुल्क के साथ 21 मई को आवेदन करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें