Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 24 मई 2022

RRB NTPC CBT exam: परीक्षार्थियों ने फिर भेजा रेलवे बोर्ड को पत्र, यूपी पीसीएस प्री और आरआरबी की परीक्षा एक तारीख पर होने से परेशानी



 RRB NTPC CBT exam: परीक्षार्थियों ने फिर भेजा रेलवे बोर्ड को पत्र, यूपी पीसीएस प्री और आरआरबी की परीक्षा एक तारीख पर होने से परेशानी 

RRB NTPC 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के परीक्षार्थियों ने एक बार फिर रेलवे भर्ती बोर्ड को पत्र भेजकर परीक्षा की तारीखों को बदलने की मांग की है। असल में इन परीक्षार्थियों का 12 जून से द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-2) शुरू होना है। उसी तारीख पर यूपी पीसीएस प्री की परीक्षा भी होनी है। एक ही तारीख पर दो बड़ी परीक्षा होने से परीक्षार्थी परेशान हैं। 

उन्होंने रेलवे बोर्ड के अलावा आरआरबी प्रयागराज चेयरमैन को भी पत्र भेजकर गुजारिश की है। आरआरबी की ओर से पे लेवल 4 एवं 6 के लिए सीबीटी-2 का आयोजन 9 और 10 मई को किया जा चुका है। इसके बाद पे लेवल 2, 3 एवं 5 के लिए शार्ट लिस्टेड किए गए परीक्षार्थियों की परीक्षा का शेड्यूल आरआरबी ने जारी किया है। यह परीक्षा 12 जून से शुरू होगी। आरआरबी प्रयागराज के अधीन एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को इसमें शामिल होना है। हालांकि उक्त तिथि में यूपी पीसीएस प्री की भी परीक्षा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें