Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 24 मई 2022

UPPSC : एपीओ के एक पद पर 1463 दावेदार, 44 पदों के लिए आए बंपर आवेदन



 UPPSC : एपीओ के एक पद पर 1463 दावेदार, 44 पदों के लिए आए बंपर आवेदन

UPPSC APO Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) भर्ती 2022 के प्रत्येक पद के लिए औसतन 1463 दावेदार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए 21 अप्रैल से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 44 पदों के कुल 64390 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग की ओर से 10 जुलाई को प्रयागराज एवं लखनऊ में प्रारंभिक परीक्षा होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए एलएलबी (विधि स्नातक) करने वाले 21 से 40 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे पहले 2017 में आयोग ने एपीओ के लिए आवेदन मांगे थे। उस समय मात्र 17 पदों पर भर्ती की गई थी।

शिक्षकों के एरियर भुगतान के निर्देश

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 और 69000 भर्ती में चयनित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन जल्द पूरा कराते हुए उनके एरियर भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने 23 मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन शिक्षकों के अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन की कार्रवाई की गई है और भौतिक सत्यापन शेष है तो संबंधित संस्था से तत्काल पूरा करा लिया जाए। साथ ही शिक्षकों के भुगतान व एरियर की सूचना 26 मई तक मांगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें