UPPSC : राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, 461 का चयन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य, वनस्पति, पौध संरक्षण, रसायन एवं विकास शाखा) के कुल सात प्रकार के 564 पदों में से 461 पर ही अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 103 पद खाली रह गए।
जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 और प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2 के पांच पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया गया। पांच पदों के लिए सात अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया था जिनमें से तीन अभ्यर्थी ही अंतिम रूप से सफल हो सके। दो पद खाली रह गए। 559 पदों पर चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर हुआ और इनमें 458 को ही सफलता मिली।
परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट www.uppsc.nic.in और नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। जिन अभ्यर्थियों के सम्मुख औपबंधिक शब्द अंकित है वे निर्धारित समय में अभिलेख प्रस्तुत कर दें अन्यथा अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए तिथि की सूचना जल्द दी जाएगी।
कृषि सेवा के लिए पहली बार अलग से निकाली भर्ती
आयोग ने पहली बार कृषि सेवा के लिए अलग से भर्ती निकाली थी। इससे पहले इन पदों पर पीसीएस के जरिए भर्ती होती थी। 29 दिसंबर 2020 को विज्ञापन जारी हुआ था। 564 पदों के सापेक्ष 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एक अगस्त 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 38039 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एक अक्तूबर 2021 को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल 1283 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 26 से 28 नवंबर तक आयोजित मुख्य परीक्षा में 1199 अभ्यर्थी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें