UPSC CSE result 2022: शुभंकर को यूपीएससी सिविल सर्विस में मिली 11वीं रैंक, बोले मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं
यूपीएससी में पहले ही प्रयास में देशभर में 11वां स्थान पाने वाले आईआईटी आईएसएम धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र शुभकंर प्रत्युष पाठक का कहना है कि धनबाद मेरी यादों में हर पल बसा है। धनबाद को कभी नहीं भूल सकता है। धनबादवासी आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों को काफी इज्जत देते हैं।
वर्ष 2016 में मैंने जब आईआईटी धनबाद में एडमिशन लिया। उस समय टीनएजर था। चार वर्ष बाद वर्ष 2020 में आदमी बन कर निकला। कैंपस सेलेक्शन में सिस्को बेंगलुरु में नौकरी मिली थी। छह महीने नौकरी करने के बाद इस्तीफा देकर तैयारी में लग गया। मूलरूप से मोतिहारी के रहनेवाले शुभंकर के पिता राजेश कुमार पाठक 1995 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड में सचिव पद पर कार्यरत, मां स्वाति पाठक गृहणी व भाई अभिषेक इंजीनियरिंग का छात्र है। उन्होंने कहा कि मेरा मेंस व इंटरव्यू बेहतर गया था।
इस कारण डबल डिजिट में रैंक आने की उम्मीद थी, लेकिन 11वीं रैंक की उम्मीद नहीं थी। क्रिकेट व फुटबॉल में दिलचस्पी है। जूनियर छात्रों से कहना है कि यह धारणा है कि यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा काफी कठिन है। ऐसी बात नहीं है। अपने अंदर जुनून पैदा करें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आठ-दस घंटे पढ़ाई करते हुए मैंने नॉमर्ल जिंदगी के साथ तैयारी की। अगर मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें