Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 1 जून 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए 20 जून तक करें आवेदन



लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए 20 जून तक करें आवेदन


लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के ऑनलाइन स्नातक प्रवेश फार्म भरने की तारीख 20 जून तक बढ़ा दी गई है। अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मई निर्धारित थी। लेकिन यूपी बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड और सीबीएसई का 12 वीं का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए आवेदन की तिथि 20 जून तक बढ़ाई गई।

स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीकॉम आनर्स, बीवीए-बीएफए, बीए-बीएससी(योगा), बीएनवाईएस, बीवोक (रिनुएबल एनर्जी), बीजेएमसी, बीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन किया जा सकता है।

स्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों में बीबीए (आईबी), बीबीए (एमएस) एवं बीसीए में आवेदन किए जाएंगे। आवेदन फार्म शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों के लिए 800 एवं अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए निर्धारित है। एलयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा का प्रारूप विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है।

प्रवेश परीक्षा 2022-23 बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर होगी। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल के लिए दो अंक निर्धारित किए हैं। अभी तक प्रवेश परीक्षा 15 जून से 25 जून तक प्रस्तावित थी। लेकिन आवेदन फार्म भरने की तिथि 31 मई तक होने जाने के कारण प्रवेश परीक्षा की तारीख भी बढ़ सकती है।

नेशनल में 30 जून तक करें आवेदन

नेशनल पीजी कॉलेज ने स्नातक में प्रवेश की आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। नेशनल कॉलेज में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए गए थे।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें