UP : 347 माध्यमिक विद्यालयों को नोटिस, 24 घंटे का अल्टीमेटम
माध्यमिक विद्यालय वेबसाइट, वेब पेज, छात्रों, शिक्षकों की ईमेल आईडी का विवरण अपलोड करने में लापरवाही बरत रहे हैं। 31 मई तक 68 अशासकीय माध्यमिक विद्यालय और 279 निजी स्कूलों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। विवरण नहीं देने वाले स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए एक जून तक अपडेट करने का निर्देश दिए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों का पत्र जारी कर कहा है कि आदेश नहीं मानने वाले विद्यालयों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। 21 प्रधानाचार्यों का मई का वेतन रोका जा चुका है। मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत सभी विद्यालयों को विद्यालयों की वेबसाइट, वेब पेज, छात्रों शिक्षकों की मेल आईडी, विद्यालयों की मैपिंग कराने और उसकी जानकारी परिषद के पोर्टल पर अपडेट करना है। लेकिन लखनऊ के विद्यालय इस काम को पूरा नहीं कर रहे हैं। तीन बार हुई परिषद की समीक्षा में लखनऊ जिला काफी पीछे रहा है। इस वजह से राजकीय और अनुदानित विद्यालयों के 21 प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने की भी कार्यवाही की गई। इसके बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ। अब 347 माध्यमिक विद्यालयों को एक जून तक सभी विवरण उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें