लविवि: स्पेशल बैक के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालय के बीएससी पांचवें सेमेस्टर के एक पेपर में 500 से अधिक छात्रों के बैक लगने का मामला शांत नहीं हो रहा है।राजभवन में मामले की शिकायत करने के बाद शनिवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर जल्द स्पेशल बैक की तिथि जारी करने की मांग की।आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के राज्य उपाध्यक्ष निखिल के नेतृत्व में विवि में सरस्वती वाटिका के पास एकत्र विश्वविद्यालय व सहयुक्त कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सभा की।
उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन अपनी गलती को दबाने की कोशिश कर रहा है। एक साथ इतनी संख्या में विद्यार्थियों को एक से दस नंबर मिले हैं, जबकि आरटीआई में कॉपी देखने के बाद स्पष्ट है कि गलत मूल्यांकन किया गया है।इसके बाद छात्रों का प्रतिनिधिमंडल चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के साथ परीक्षा विद्यानंद त्रिपाठी से मिला। छात्रों ने कहा कि उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन जल्द से जल्द स्पेशल बैक आयोजित करे।इससे उनका परिणाम समय से जारी हो सके। विवि अधिकारियों ने नैक विजिट का हवाला देते हुए 15 जुलाई के बाद की तिथि जल्द जारी करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें