डीएलएड में डाइट की सीटें भरनी मुश्किल
प्रयागराज।डीएलएड –2022 में प्रवेश को लेकर अभ्यर्थियों का उत्साह नहीं दिख रहा है। 15 जून से आनलाइन लिये जा रहे आवेदन के दौरान बुधवार की शाम तक 18900 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था ।
जबकि करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन शुल्क सहित आवेदन जमा किया है।प्रदेश के सभी ड़ायट में ड़ीएलएड़ की 10600 सीट एवं निजी क्षेत्र के ड़ीएलएड़ कालेजों में 232400 सीट है।प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि छह जुलाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें