पॉलीटेक्निक, आईटीआई और कृषि विवि जैसे कोर्स सीएसजेएमयू भी पढ़ाएगा
पॉलीटेक्निक, आईटीआई और कृषि विश्वविद्यालय में चलने कोर्स अब अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) भी पढ़ाए जाएंगे। बकायदा उसकी डिग्री भी दी जाएगी। आवेदन के लिए योग्यता व उम्र की बाध्यता भी पॉलीटेक्निक और आईटीआई के समान रहेगी। यह पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जहां सर्टिफिकेट, डिप्लोमा समेत सभी कोर्स संचालित होंगे।
इस वर्ष से ही इन सभी कोर्सों में दाखिला मेरिट के हिसाब से लिया जाएगा। सीएसजेएमयू इस सत्र से करीब 59 नए कोर्स शुरू कर रहा है। विवि ने इंडस्ट्री और छात्रों की मांग को देखते हुए इन कोर्सों को मान्यता दी है। विवि में अब इंटर या स्नातक पास नहीं बल्कि 8वीं पास छात्र-छात्राएं भी दाखिला ले सकेंगे। कुलपति प्रो. विनय पाठक के मुताबिक छात्रों से संबंधित हर कोर्स की शुरुआत की है, जिसमें 6 माह से लेकर 4 वर्ष तक के डिग्री कोर्स शामिल हैं। रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव ने भी इसकी पुष्टि की।
आईटीआई के समान ये कोर्स चलेंगे विवि में कोर्स समयावधि योग्यता
- जनरल कारपेंटर 1 वर्ष 8वीं पास
- प्लंबर 1 वर्ष 8वीं पास
- वेल्डर 1 वर्ष 8वीं पास
- डोमेस्टिक पेंटर 1 वर्ष 10वीं पास
- इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन 1 वर्ष 10वीं पास
- आर्केटेक्चरल असिस्टेंट 2 वर्ष 10वीं पास
- इलेक्ट्रिशियन 2 वर्ष 10वीं पास
- मैकेनिस्ट 2 वर्ष 10वीं पास
- मैकेनिक (फ्रीज एंड एसी) 2 वर्ष 10वीं पास
पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के समान ये कोर्स चलेंगे विवि में
- केमिकल टेक्नोलॉजी 3 वर्ष 10वीं पास
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 3 वर्ष 10वीं पास
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग 3 वर्ष 10वीं पास
- मटलर्जिकल इंजीनियरिंग 3 वर्ष 10वीं पास
कृषि विवि के समान ये कोर्स चलेंगे विवि में
- बीएससी (ऑनर्स) हार्टिकल्चर 4 वर्ष 12वीं पास
- बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर 4 वर्ष 12वीं पास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें