Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 6 जून 2022

Final Year Exam 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल से



 Final Year Exam 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल से

AlldUnive BA Final Year Exam 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक तृतीय वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाएं सात जून से प्रारंभ होंगी। इस बार परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येकइलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक तृतीय वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा सात जून यानी मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा में तकरीबन 18 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस बार परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे और हर प्रश्न के लिए दो मिनट का वक्त तय किया गया है।

परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ और दोपहर दो बजे से शुरू होगी, जबकि लॉगिन टाइम क्रमश: सुबह 8.30 और दोपहर 1.30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा अवधि प्रश्नों की संख्या के आधार पर तय होगी। गलत सवाल के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होंगे। किसी भी प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या संबंधित प्रश्नपत्र के अधिकतम अंकों के बराबर होगी। यानी प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

स्क्रीन में एक बार में एक प्रश्न ही अपने चार विकल्पों के साथ प्रदर्शित होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो मिनट निर्धारित है। किसी भी पेपर के लिए अधिकतम समय इस परिकलित समय का न्यूनतम या तीन घंटे (जो भी कम हो) होगा। परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान अभ्यर्थियों के पास किसी भी समय पहले से दर्ज उत्तरों को बदलने/संशोधित करने का विकल्प होगा।

जून के अंत में आएगा रिजल्ट

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। 29 मई को संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। इविवि एवं कॉलेजों में पीएचडी की 614 सीटों के सापेक्ष 4118 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा यानी क्रेट लेवल वन में शामिल हुए थे।परीक्षा के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू है। उम्मीद है कि जून के अंतिम सप्ताह में लेवल वन का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद विभागों को रिजल्ट भेज दिया जाएगा। जुलाई के दूसरे सप्ताह से विभागों में क्रेट लेवल-टू यानी इंटरव्यू शुरू होगा। इंटरव्यू के बाद रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को शोध में प्रवेश दिया जाएगा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के तहत पीएचडी में प्रवेश होगा। 

चार शिक्षक, नौ सैन्यकर्मी और जेके इंस्टीट्यूट के इलेक्ट्रानिक्स के 17 छात्रों ने आवेदन किया है। यानी कुल 30 अभ्यर्थी सीधे क्रेट लेवल-टू में शामिल होंगे। इविवि एवं कॉलेज के शिक्षक, विदेशी, सैन्यकर्मी और जेके इंस्टीट्यूट के इलेक्ट्रानिक्स के छात्रों को रिसर्च करने के लिए लिखित परीक्षा से छूट मिली है। इन्हें सीधे लेवल-टू यानी इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सीएमपी, ईश्वर शरण, एसपीएम और ईसीसी के एक-एक शिक्षकों ने पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन किया है। क्रेट लेवल वन में लिखित परीक्षा 300 अंकों की है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें