UP BASIC NEWS: अरुणांचल, मेघालय के विद्यालयों के भ्रमण के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों के नाम भेजे
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ‘विजिटिंग स्टूडेंट टू पेयर स्टेट’ कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अरुणांचल प्रदेश और मेघालय को उत्तर प्रदेश का सहभागी राज्य बनाया गया है। प्रदेश स्तर पर चयनित माध्यमिक विद्यालयों के 25 विद्यार्थी व शिक्षकों का दल सहभागी राज्यों के भ्रमण पर जाएगा। दल को वहां की एतिहासिक इमारतें, पर्यटन स्थलों, शिक्षण संस्थानों आदि का भ्रमण कराया जाना है। मंडल से तीन विद्यार्थियों और दो शिक्षकों के नाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए हैं।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों में राजकीय इंटर कॉलेज, मैनपुरी के कक्षा 10 के प्रद्युमभन कुमार सिंह, श्री रामकृष्ण इंटर कॉलेज, खंदारी, आगरा के कक्षा 12 के साहिल खान, राजकीय हाईस्कूल, सैमरा, खंदौली आगरा के कक्षा 10 के शशिकांत का नाम भेजा गया है। सभी विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी हैं। शिक्षकों में राजकीय इंटर कॉलेज, मैनपुरी के अनिल कुमार रजक और राजकीय हाईस्कूल, सैमरा के राहुल सारस्वत का नाम भेजा गया है। तीन में से एक विद्यार्थी का चयन प्रदेश स्तर पर किया जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें