UP BASIC NEWS: किताबों के ऑर्डर में फिसड्डी जिलों को मिली चेतावनी
जिले के परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र शुरू हुए ढाई महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल पाईं हैं। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग के परियोजना निदेशक की ओर से किताबों की खरीद के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस पर कुछ जिलों में काम शुरू हो गया है, लेकिन कुछ जिले अभी भी इस काम में फिसड्डी हैं।
प्रदेश के ऐसे 56 जिलों को चेतावनी जारी की गई है। शासन की ओर से इन जिलों को कार्रवाई करने और 15 दिन में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल प्रकाशकों के लिए किताबों की आपूर्ति की अंतिम तारीख सिंतबर की शुरुआत तक निर्धारित है। अधिकारियों की मानें तो किताबें आने के साथ जिलों में आपूर्ति जल्द शुरू हो जाएगी, फिर जैसे-जैसे किताबें आएगी आपूर्ति होती रहेगी। लेकिन जिलों से ऑर्डर देने में ही देरी हो रही है, ऐसे में बच्चों को यह पुस्तकें और देर से मिलेंगी।
इन जिलों ने ही दिए ऑर्डर
16 जून से सत्र शुरू होने के बाद अभी तक 19 जिलों ने ही प्रकाशकों को ऑर्डर दिए हैं। इनमें बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, भदोही, सोनभद्र, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया, झांसी, अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती शामिल हैं।
किताबों के लिए क्रयादेश जारी होने के बाद किताबों के प्रकाशन के लिए टेंडर प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू कर दी जाएगी। किताबों के सत्यापन के बाद बच्चों को किताबें मुहैया होंगी।- राकेश सिंह, बीएसए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें