UP BASIC NEWS: स्वच्छता के मानकों पर खरे उतरे विद्यालय, मिलेगा पुरस्कार
शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता के तहत करवाए गए सर्वे के बाद सुंदर स्कूलों का चयन कर लिया गया है। जिले के आठ स्कूल ओवरऑल विजेता रहे। जबकि 29 स्कूल वर्ग के मुताबिक अव्वल आए हैं। जल्द शिक्षा विभाग विजेता स्कूलों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेगा। प्रतियोगिता के तहत 38 स्कूलों का चयन होना था, लेकिन वाराणसी में 37 स्कूल ही चयनित हुए। एक स्कूल निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतरे। इन विजेता स्कूलों को अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है।
जिले में करीब 3412 सरकारी व निजी स्कूलों ने पंजीकरण कराया था। इसके बाद एबीआरसी व बीआरसी ने फिजिकल वेरिफिकेशन किया। सर्वे में देखा गया कि आवेदन करने वाले स्कूलों ने पोर्टल पर जो जानकारी उपलब्ध कराई थी, वो सही है या नहीं। पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था, संचालन व रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन व क्षमता निर्माण और कोविड 19 बचाव के उपाय भी जांचे।
जिले में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पांच उत्कृष्ट शिक्षकों, पांच उत्कृष्ट ग्राम प्रधानों, उत्कृष्ट खंड शिक्षा अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी को जिलाधिकारी पांच जुलाई को सम्मानित करेंगे।
कोट
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है। आठ स्कूल ओवरऑल व 29 स्कूल कैटेगिरी वाइज विजेता बने हैं। जल्द जिला स्तर के विजेता स्कूलों को जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। - राकेश सिंह, बीएसए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें