UPSC result 2022: 10 साल से चल रही थी यूपीएससी की तैयारी, इस बार आखिरी चांस में 11 नंबर से रह गए रजत, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
आखिरी चांस में इंटरव्यू में 11 नंबरों से रहने के बाद मैंने हार मान ली, लेकिन मुझे फिर उठना होगा, ये दर्द रजत ने अपने ट्विटर के अकाउंट पर शेयर किया है। यूपीएससी के रिजल्ट में जहां एक और क्वालीफाई उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही हैं, वहीं इनमें से एक रजत हैं जो अपना दर्द बांटकर कम कर रहे हैं। रजत संब्याल पिछले 10 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, इस बार आखिरी चांस था और इस बार भी सिर्फ 11 नंबर से यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करने से रजत चूक गए।
10 years of hard work ended in ashes.
— Rajat sambyal (@rajatsambyal_) May 31, 2022
6 UPSC attempts over.
3 times prelims failed.
2 times mains failed.
In my last attempt, yesterday I succumbed due to low score in interview. Missed by 11 marks. #upscresult
“And still I rise”. pic.twitter.com/m8FRcJGCWu
UPSC result 2022: 10 साल की मेहनत राख में मिल गई
6 यूपीएससी अटैम्पट्स खत्म हो गए
3 बार प्रीलिम्स में फेल
2 बार मेन्स फेल
रजत ने अपनी मार्कशीट भी पोस्ट की है, जिसमें उन्हें पेपर वन में 112, पेपर-2 में 84, पेपर-3 110, पेपर-4 में 87, पेपर 5 में 93 और पेपर 6 में 169, पेपर-7 में 138 अंक और लिखित परीक्षा में 793 अंक और इंटरव्यू में 149 स्कोर मिला। सोशल मीडिया पर रजत अकेले नहीं कई उनकी भावनाओं से इत्तफाक रखते हैं, कई लोगों ने उन्हें मजबूत बनें रहने और अपने सपने को जारी रखने के लिए मोटिवेट भी किया है। आपको बता दें कि यूपीएससी के नतीजे सोमवार को जारी किए गए। इसमें पहली रैंक श्रुति शर्मा, दूसरी अंकिता और तीसरी रैंक गामिनी सिंह ने हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें