यूपीपीएससी ने हर दिन 35 युवाओं को दीं नौकरियां, छह साल से लंबित 607 पदों पर हुआ प्रमोशन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने हर दिन 35 युवाओं को नौकरियां दीं। आयोग ने 100 दिनों में भर्ती का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उससे अधिक अर्जित किया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के अनुसार पिछले 100 दिनों के दौरान 22 विभागों में लक्ष्य के मुकाबले 110.8 फीसदी नौकरियां दी गईं हैं।
आयोग ने 30 जून तक 100 दिनों का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसके तहत 3472 अभ्यर्थियों को नौकरी दी जानी थीं। इसके मुकाबले आयोग ने इन 100 दिनों में 3847 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली, जिनमें से 3532 अर्ह पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल गई। यानी औसतन प्रतिदिन 35 युवाओं को नौकरियां दीं गईं। वहीं, अर्ह अभ्यर्थी न मिलने के कारण 315 पद खाली रह गए, जिनमें 100 पद कृषि विभाग में प्लांट पैथोलॉजी के हैं।
आयोग ने माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कृषि, श्रम विभाग में चिकित्साधिकारी एलोपैथ आदि में 3532 पदों पर चयन किया। वहीं, जून 2022 तक आयोग की ओर से 13 प्रकार के 1028 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है और इस तिथि तक 6907 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हो चुका है।
छह माह में 71 फीसदी परीक्षाएं हो गईं पूरी
आयोग ने पिछले छह माह में जितनी परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए, उनमें से 71 फीसदी परीक्षाएं पूरी करा लीं। आयोग ने छह माह में 15 परीक्षाएं आयोजित की हैं, जिनके तहत 4731 पदों पर भर्ती होनी थी और इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 859613 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
छह साल से लंबित 607 पदों पर हुआ प्रमोशन
राजस्व परिषद में कानूनगो से नायब तहसीलदार के 607 पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया छह वर्षों सें लंबित पड़ी हुईं थीं। आयोग ने इन 607 पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में 1287 पदों के लिए पात्र 855 कार्मिकों की प्रोन्नति संबंधी कार्यवाही भी पूरी कर ली गई।
छह माह में पूरी हुई प्राविधिक शिक्षा भर्ती
आयोग के अध्यक्ष के अनुसार छह माह में प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 की भर्ती पूरी कर ली गई। लिखित परीक्षा 22 दिसंबर 2021 और 22 मार्च 2022 को आयोजित की गई। दो सप्ताह बाद ही पांच अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया और 19 अप्रैल से इंटरव्यू शुरू करा दिए गए। अंग्रेजी विषय का परिणाम अगले 10 दिन में 29 अप्रैल को जारी किया गया। वहीं, बाकी 10 विषयों के 1097 पदों का अंतिम चयन परिणाम 30 जून तक घोषित कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें