हरियाणा: कक्षा 10वीं-12वीं के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए खरीदे गए 620 करोड़ रुपये के 5 लाख टैबलेट
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 5 लाख टैबलेट खरीदे गए। उन्होंने कहा कि टैबलेट की खरीद पर कुल 620 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
उन्होंने यह जानकारी यहां राज्य विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के उद्घाटन के दिन निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू द्वारा प्रश्नकाल के दौरान उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के उपयोग से बच्चों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए टैबलेट के साथ पर्सनलाइज्ड एंड एडेप्टिव लर्निंग (पीएएल) सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। मंत्री ने आगे कहा- टैबलेट में इनबिल्ट मैकेनिज्म जिसकी वजह से बच्चे इसका दुरुपयोग नहीं कर सकते।
शिक्षा मंत्री ने बताया, स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा के आईटी सेल के तकनीकी विशेषज्ञों, जिसमें संयुक्त निदेशक (आईटी), उप निदेशक (आईटी) और प्रोग्रामर शामिल थे, उन्होंने स्पेसिफिकेशन्स की सिफारिश की थी। वहीं टैब पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिस कंपनी से टैब लिए हैं उनका चयन सभी मानदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें