यूपी बोर्ड की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 को
यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी। सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट की परीक्षा 27 अगस्त को सुबह आठ से 11.15 बजे की पाली में जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर दो से 5.15 बजे की पाली में कराई जाएगी।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जनपद मुख्यालय पर होगा। संबंधित परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रवेश पत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 से 24 तक
हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) 22 से 24 अगस्त तक संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य कराएंगे। इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 से 24 अगस्त तक कराई जाएगी।
Prayagraj NewsPrayagraj Latest NewsUttar Pradesh News
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें