उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने सुरेश कुमार त्रिपाठी
उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के करीब 40 साल से अध्यक्ष पद पर रहे ओम प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर अध्यक्ष पद खाली हुआ था। अभी तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल रहे थे। सुरेश कुमार त्रिपाठी बतौर शिक्षक वर्ष 1976 को प्रयागराज के नैनी स्थित रणजीत पन्डित इण्टर कालेज नौकरी शुरू की थी। सुरेश कुमार त्रिपाठी वर्तमान में विधान परिषद में नेता शिक्षक दल हैं।
धरना 25 अगस्त को निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी 25 अगस्त को तदर्थ शिक्षकों समस्याएंओं, विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय धरना देंगे। इसमें हेम सिंह पुण्डीर, पूर्व एमएलसी, महामंत्री इन्द्रासन, सुभाष चन्द्र शर्मा, पूर्व एमएलसी एवं कोषाध्यक्ष, प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र समेत प्रदेश भर के शिक्षक धरने में शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें