EWS admission:EWS सीटों पर दूसरी कक्षा से 9वीं क्लास के एडमिशन कल से
निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा दूसरी से लेकर नौवीं कक्षा की आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की सीटों पर गुरुवार से दाखिला की दौड़ शुरू हो जाएगी। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा के उप शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने परिपत्र जारी किया है। जिसमें दाखिला प्रक्रिया को लेकर निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी किए है।
30 अगस्त को ऑनलाइन ड्रॉ परिपत्र के अनुसार दाखिला के लिए अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन मॉड्यूअल 18 अगस्त से खोल दिया जाएगा। दाखिला के लिए 25 अगस्त शाम पांच बजे आवेदन का अंतिम समय होगा। दाखिला को लेकर पहला कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन ड्रॉ 30 अगस्त को होगा।
निवास प्रमाण जरूरी
ईडब्ल्यूएस सीटों पर निजी स्कूलों में दाखिला के लिए दिल्ली का निवास प्रमाण, राजस्व विभाग द्वारा जारी एक लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, बीपीएल/एएवाई कार्ड धारक जैसे दूसरे दस्तावेज आवेदन की पात्रता तय की गई है। कक्षा दूसरी में दाखिला के लिए उम्र छह वर्ष से अधिक और सात वर्ष से कम होनी चाहिए। इसी प्रकार से अलग-अलग कक्षाओं के लिए भी दाखिला को लेकर उम्र तय की गई है।
निगरान प्रकोष्ठ का होगा गठन
वहीं कक्षा नौवीं में अभ्यर्थियों का चयन 1:2 के अनुपात में उपलब्ध सीट के विरूद्ध कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के माध्यम से दो अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। दाखिला को लेकर स्कूल डोनेशन की मांग नहीं कर सकेंगे। साथ ही दाखिला को लेकर निदेशालय द्वारा प्रत्येक जिले में निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता उप निदेशक (जिला) करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जबकि दाखिला से जुड़ी शिकायतों को लेकर निदेशालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 8800355192 और 9818154069 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे। स्कूलों को निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सख्ताई से करने के लिए कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें