Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 17 अगस्त 2022

NEET UG 2022: जल्द आ सकती है आंसर की, यहां देखें MBBS मेडिकल, डेंटल, कोर्स के लिए उपलब्ध सीटें


 NEET UG 2022: जल्द आ सकती है आंसर की, यहां देखें MBBS मेडिकल, डेंटल, कोर्स के लिए उपलब्ध सीटें

NEET 2022 Cut Off Rank : आज नीट परीक्षा को हुए एक महीना हो गया है। कहा जा रहा है कि परीक्षा की आंसर की आज आ सकती है। आंसर-की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा, इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

 फाइनल आंसर की आने के बाद नीट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त तक किसी बी दिन जारी किया जा सकता है। रिजल्ट के बाद सबसे पहला काम स्टूडेंट्स को करना है, वो है देशभर के कॉलेजों में सीट की उपलब्धता देखना और इसके बाद कट ऑफ को देखना

जनरल में 2021 में नीट की कट ऑफ 720-138 गई थी, वहीं 2020 में 720-147 कट ऑफ थी, इसके अलावा जनरल पीएच 2021 में  137-108 और 2020 में 146-129. एससी की 2021 में 137-108 और 2020 में 146-113 कट ऑफ थी। एसटी  के लिए 137-108 और ओबीसी के लिए 2021 में 137-108 कट ऑफ थी।  

इस साल सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस की 91 हजार सीटें उपलब्ध हैं।  कोटे की बात करें। पहला है ऑल इंडिया कोटा सीटें, इसके बाद राज्य सरकारी की कोटा सीटें, केंद्रीय संस्थान / विश्वविद्यालय / डीम्ड विश्वविद्यालय और फिर प्राइवेट मेडिकल, डेंटल या किसी प्राइवेट विश्वविद्यालय में राज्य / मैनेजमेंट / एनआरआई कोटा सीटें भी शामिल  हैं। इसके बाद सेंट्रल पूल कोटा सीटें, प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त / सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक / गैर-अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा व मैनेजमेंट कोटा सहित सभी सीटें, पूरे देश में एम्स संस्थान/जेआईपीएमईआर की सीटें शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें