IGNOU July session 2022: इग्नू री रजिस्ट्रेशन के लिए अब अगस्त की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
IGNOU July session 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने री रजिस्ट्रेशन 2022 की तारीख को बढ़ा दिया है। जो आवेदक जुलाई सत्र के लिए नामांकन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर 12 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी इग्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। जिसमें लिखा गया है कि यूजी और पीजी प्रोग्राम जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए दोनों तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में री रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
IGNOU JULY SESSION 2022: जानें- कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- "re-registration" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- प्रासंगिक जानकारी वाला एक नया वेबपेज खुलेगा।
स्टेप 4- "Proceed for Re-Registration" लिंक पर जाएं।
स्टेप 5- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए रजिस्टर करें
स्टेप 6- अपने यूजरनेम नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 7- अब, इग्नू जुलाई सत्र 2022 आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 8- आवेदन फॉर्म का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
स्टेप 9- आगे के लिए एक प्रिंटआउट लें।
इससे पहले जानकारी आई थी कि इग्नू जून 2022 के टर्मएंड एग्जाम 22 जुलाई से 5 सितंबर तक कराने का फैसला किया था। जून टीईई के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें