Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 10 अगस्त 2022

Indian Army Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर में 96 पदों पर भर्ती

 

Indian Army Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर में 96 पदों पर भर्ती

Indian Army Recruitment 2022 : इंडियन आर्मी के सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर ने ग्रुप सी के 96 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन डाक से भेजने होंगे। 20 सितंबर 2022 तक आवेदन पहुंचना जरूरी है। रिक्त पदों में बार्बर, सफाईवाली चौकीदार, ट्रेड्समैन मेट शामिल हैं। परीक्षा की तिथि व स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी। 

ये भर्तियां लखनऊ, इलाहाबाद, देहरादून, फतेहगढ़, फैजाबाद, महू, रानीखेत, जबलपुर, गया, रुड़की, वाराणसी, दानापुर, मेरठ, नामकुम जैसी जगहों पर होगी। 

बार्बर की 12, चौकीदार की 21, सफाईवाली की 43 और ट्रेड्समैन मेट की 16 वैकेंसी हैं।

योग्यता

10वीं पास व संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव। 

आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। 

सभी आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 सितंबर 2022 तक रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर पहुंच जाने चाहिए - HQ Central Commanded( BOO-II), Military Hospital Roorkee, Dist- Haridwar( Uttarakhand) PIN- 247667.

आवेदन के साथ 100 रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी लगाना होगा जो कि कमांडेंट एमएच रुड़की के नाम पर होगा। आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजनी होगी। 

विस्तृत नोटिफिकेशन रोजगार समाचार 6 अगस्त - 12 अगस्त के पेज नंबर 34 पर देखा जा सकता है। 


Indian Army RecruitmentIndian Army

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें