Lucknow University BA Result 2022: परीक्षा के104 दिन बाद भी नहीं आया लखनऊ विश्वविद्यालय बीए का रिजल्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं हुए 104 दिन का समय गुजर चुका है। 104 दिन बाद भी बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो सका है। जबकि बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया जा चुका है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में खत्म गई थीं। जिसके बाद परिणाम जारी करना शुरू कर दिया गया था। अधिकांश परिणाम जारी किए जा चुके हैं लेकिन बीए प्रथम सेमेस्टर का परिणाम लटका हुआ है। परिणाम जारी होने के पीछे विश्वविद्यालय से चार जिलों के जुड़े नए कॉलेजों द्वारा इंटरनल अंक नहीं भेजा जाना है। कई बार रिमाइंडर के बाद भी 100 से अधिक ऐसे कॉलेज हैं। जिन्होंने अभी तक इंटरनल अंक अपलोड नहीं किए हैं। जिस कारण बीए प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया जा पा रहा है।
सीतापुर, हरदोई, रायबरेली और लखीमपुर से जुड़े नए कॉलेजों में बड़ी संख्या में ऐसे कॉलेज हैं जिन्होंने इंटरनल अंक नहीं भेजे हैं। इंटरनल अंक नहीं भेजने वाले कॉलेजों को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से लगातार रिमाइंडर भेज कर नम्बर पोर्टल पर अपलोड करने या सीधे अंक मांगे जा रहे है। पत्र के साथ ही फोन कर भी रिमाइंडर दिए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें