Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

डीएसईयू कैंपस में स्थापित की गई चार नई प्रयोगशाला



 डीएसईयू कैंपस में स्थापित की गई चार नई प्रयोगशाला

दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्विद्यालय (डीएसईयू) में चार अत्याधुनिक प्रयोगशाला की शुरूआत की गई है। इन प्रयोगशाला को मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने डीएसईयू के साथ की गई साझेदारी के तहत शुरू किया गया है जो बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के छात्रों के लिए हैं।

डीएसईयू ने बीते वर्ष 11 डिग्री कार्यक्रमों में से एक बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी भी शुरू किया था। अब मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के डीएसईयू के द्वारका कैंपस में छात्रों के विकास, प्रशिक्षण प्रदान करने एवं करियर विकास में सहायता देने का काम करेगा।  बताया जा रहा है कि इन चार प्रयोगशालाओं को बनाने पर करीब 60 लाख रुपये का खर्च आया है। 

डीएसईयू की वीसी प्रो. नेहारिका वोहरा ने कहना है कि इस कार्यक्रम के विकास के लिए मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर से हमें सहयोग मिला है। प्रयोगशालाएं किसी भी समय तीन साल के कार्यक्रम में द्वारका परिसर में 360 छात्रों को अध्ययन करने में मदद करेगी। हम छात्रों के लिए एक नियंत्रित, बेहतर वातावरण में मेडिकल प्रयोगशाला की सुविधा देने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसमें बच्चों को भविष्य में कुछ नई खोज करने और सीखने में मदद मिल सकेगी। निश्चित रूप से इन प्रयोगशाला के जरिए हम बेहतर ढंग से अपने पाठ्यक्रमों को भी संचालित करा पाएंगे। जिससे विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिल सकेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें