Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022: एसएससी CPO SI की 4300 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें 10 खास बातें



 SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022: एसएससी CPO SI की 4300 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें 10 खास बातें

SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर 2022 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। एसआई के 4300 पदों के लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त की रात 11 बजे तक तक आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन फीस 31 अगस्त की रात 11 बजे तक जमा होगी। त्रुटि संशोधन के लिए एक सितंबर को वेबसाइट खुलेगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा इसी साल नवंबर में प्रस्तावित है। दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं।

SSC CPO Recruitment 2022 : यहां पढ़ें 10 खास बातें  

1. किसमें कितने पद- दिल्ली पुलिस में एसआई के 340 (पुरुष 228 और महिला 112) पद हैं। सीएपीएफ में बीएसएफ में 353, सीआईएसफ में 86, सीआरपीएफ में 3112, आईटीबीपी में 191, एसएसबी में 218 वैकेंसी निकाली गई है।

2-  शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 

3- अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। एससी व एसटी को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी।

4- इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में होगी। 

5.  तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी। 

6. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। 

7. दौड़ व कूद के नियम

पुरुषों के लिए 

- 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

- 6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़

- 3.65 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में) 

- 1.2 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में) 

- शॉट पुट (16 एलबीएस) 4.5 मीटर फेंकना होगा । ( 3 चांस में) 

महिलाओं के लिए 

- 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

- 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़

- 2.7 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में) 

- 0.9 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में) 

8. PET - शारीरिक मापतौल 

पुरुषों के लिए 

लंबाई - 170 सेमी 

सीना - 80 सेमी 

सीना फुलाकर - 85 समी 


महिलाओं के लिए  

लंबाई - 157 सेमी 

9. जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

10. महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां- 10.08.2022 से 30.08.2022

ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय- 30.08.2022 (23.00 बजे)

ऑफलाइन फीस के लिए चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय- 30.08.2022 

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 31.08.2022 (11 बजे )

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 31.08.2022

आवेदन में सुधार - 01.09.2022 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा - नवंबर, 2022


Ssc CpoDelhi Police Si RecruitmentCapf Si Recruitment


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें