Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 29 अगस्त 2022

REET 2022 Result: रीट एग्जाम रिजल्ट reetbser2022.in पर होगा घोषित, स्टेप by स्टेप ऐसे कर सकेंगे चेक



 REET 2022 Result: रीट एग्जाम रिजल्ट reetbser2022.in पर होगा घोषित, स्टेप by स्टेप ऐसे कर सकेंगे चेक

REET Result 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) अजमेर जल्द ही राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के नतीजे घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रीट एग्जाम रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। 

कहां कर सकेंगे चेक-

रीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट को rajeduboard.rajasthan.gov.in व reetbser2022.in पर भी जारी किया जाएगा।

REET रिजल्ट ऐसे करें चेक-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।

2. इसके बाद यहां पर उपलब्ध रीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।

4. सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5.  भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

कब हुआ था पेपर का आयोजन

बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। 

बोनस अंक 

- लेवल 1 में कोई बोनस नहीं। लेवल वन शिफ्ट फर्स्ट में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न संख्या 12 में उत्तर विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं। 

लेवल 2 - 23 जुलाई  की द्वितीय पारी- 3 बोनस अंक 

लेवल 2 - 24 जुलाई -तीसरी पारी - 4 बोनस अंक 

लेवल 2 - 24 जुलाई - चौथी पारी- 3 बोनस अंक


RBSEReet News In HindiReet 2022

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें