Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

RPSC Assistant professor Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफसर भर्ती का फाइनल रिजल्ट व कटऑफ जारी



 RPSC Assistant professor Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफसर भर्ती का फाइनल रिजल्ट व कटऑफ जारी

RPSC Assistant professor Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार को असिस्टेंट प्रोफसर भर्ती (कॉलेज एजुकेशन) के विषय- मैथ्स के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का रिजल्ट व कटऑफ जारी कर दिया है। आरपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in जाकर अपना रिजल्ट व कटऑफ चेक कर सकते हैं। इसके साथ आयोग ने 8 अगस्त को असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) अभ्यर्थियों इंटरव्यू लेटर भी जारी कर दिए।

आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य मैथ्स प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा में सफल  अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 01 अगस्त 022 से 5 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया। इस साक्षात्कार में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची व कटऑफ मार्क्स यहां  जारी किए जा रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को अब अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया गया है। आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RPSC Assistant Professor (Maths) Result and Cut Off Marks

सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर के सामने ब्रैकेट में उनका मेरिट क्रमांक दिया गया है। वहीं जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर के सामने पी लिखा है उनका चयन अभी प्रोविजनल रखा गया है।

सफल अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स इस प्रकार हैं-

सामान्य - 126.12

ईडब्ल्यूएस - 114.16

एससी - 103.17

एसटी - 116.90

ओबीसी - 123.93 

एमबीसी - 124.20


RPSC RecruitmentAssistant Professor Postrecruitment,Rpsc.rajasthan.gov.in


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें