RRB NTPC Exam Cancelled : रेलवे ने 12 अगस्त को पहले शिफ्ट में हुई टाइपिंग परीक्षा को किया रद्द, rrbcdg.gov.in पर मिला अपडेट
RRB NTPC Exam Cancelled : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटपीसी पदों के लिए 12 अगस्त 2022 को हुई स्किल टेस्ट परीक्ष को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, तकनीकी कारणों की वजह से कम्प्यूटर आधारित स्किल टेस्ट को रद्द किया गया है। टंकण कौशल परीक्षा (Typing Skill Test) की दोबारा परीक्षा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए कराई जाएगी जो पहली शिफ्ट में उपस्थित थे और परीक्षा में शामिल हुए थे।
आरआरबी एनटीपीसी की इस रद्द की गई परीक्षा का समय व तिथि नियत समय पर सूचित किया जाएगा। रेल भर्ती बोर्ड ने कहा है कि एससी एसटी अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर और तिथि व यात्रा अधिकार पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभ्यर्थी दलालों से सावधान रहें और रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें।
RRB NTPC CBT TST 12th August 2022 Cancelled Notice
आपको बता कि पोस्ट लेवल-2 और 5 के लिए आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी-2 का रिजल्ट 18 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था।
Rrb Ntpc Cbt DateRRB NTPC ExamTyping
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें