Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 10 अगस्त 2022

SSC Delhi Police SI CAPF Notification 2022: आज जारी होगा दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती नोटिफिकेशन, जानें 5 खास बातेंn



 SSC Delhi Police SI CAPF Notification 2022: आज जारी होगा दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती नोटिफिकेशन, जानें 5 खास बातें

SSC Delhi Police SI CAPF SI Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग आज दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती (एसएससी सीपीओ भर्ती) का नोटिफिकेशन जारी करेगा। एसएससी कैलेंडर (  Staff Selection Commission Calendar 2022 ) के मुताबिक आवदेन 30 अगस्त तक लिए जाएंगे।  

इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में होगी। इसमें चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से होगा। शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय से ग्रेजुएशन मांगी जाएगी।  अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी जा सकती है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी। 

पिछली सीपीओ भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक ये सकते हैं नियम

1. योग्यता - 25 साल तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।  

2. तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी। 

3. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। 

4. दौड़ व कूद के नियम

पुरुषों के लिए 

- 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

- 6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़

- 3.65 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में) 

- 1.2 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में) 

- शॉट पुट (16 एलबीएस) 4.5 मीटर फेंकना होगा । ( 3 चांस में) 

महिलाओं के लिए 

- 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

- 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़

- 2.7 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में) 

- 0.9 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में) 

PET - शारीरिक मापतौल 

पुरुषों के लिए 

लंबाई - 170 सेमी 

सीना - 80 सेमी 

सीना फुलाकर - 85 समी 

महिलाओं के लिए  

लंबाई - 157 सेमी 

5. जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 



SSCSsc CpoDelhi Police Bharti

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें