Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 10 अगस्त 2022

UG admission 2022: इस साल यूजी एडमिशन में देरी संभव, CUET परीक्षा में दिक्कत के कारण होगी देरी, रिजल्ट के बाद शुरू होंगे एडमिशन

 

UG admission 2022: इस साल यूजी एडमिशन में देरी संभव, CUET परीक्षा में दिक्कत के कारण होगी देरी, रिजल्ट के बाद शुरू होंगे एडमिशन

सीयूईटी के परास्नातक के दाखिला के लिए भी प्रवेश परीक्षा की तिथि सितंबर महीने में चली गई है ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें भी देरी हो सकती है। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि डीयू में स्नातक के दाखिले को लेकर हमारे यहां पूरी तैयारी है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद दाखिले पूरी तरह से शुरू हो जाएंगे। पोर्टल भी शीघ्र शुरू करने की योजना है। बहुत संभावना है कि इसे अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाए। हालांकि पोर्टल शुरू भी कर दिया गया तो छात्र बस उसमें अपना नामांकन कर पाएंगे।

अभी स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए पूरी तरह से सभी विषयों की परीक्षा नहीं हुई है। जिसके अंक के आधार पर डीयू काउंसलिंग करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर मध्य या आखिर में स्नातक के दाखिले शुरू हो सकते हैं।सही जानकारी के लिए छात्र परेशान : सीयूईटी की परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित की गई थी। हालांकि छात्रों को इससे काफी परेशानी हुई। छात्रों का कहना है कि दाखिले के लिए काफी निजी संस्थानों के फोन आ रहे हैं और वह 12वीं के अंक पर ही दाखिला देने के लिए कह रहे हैं। कई लोग डीयू के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

ऐसे में काफी परेशानी हो रही है। उधर डीयू ने बताया कि दाखिला संबंधी प्रामाणिक जानकारी के लिए छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।

सीयूईटी परीक्षा में देरी के कारण दिक्कत, परिणाम आने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी

स्नातक के लिए दाखिलों में देरी संभव

यहां लॉग इन कर सकते हैं छात्र

डीयू ने सभी को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और केवल डीयू की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं पर ही भरोसा करें। डीयू ने आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर आने वाली सभी सूचनाओं को प्रामाणिक माना है।

● दिल्ली विश्वविद्यालय: www.du.ac.in

● प्रवेश वेबसाइट: www.admission.uod.ac.in

● फेसबुक: fb.com/UniversityofDelhi

● ट्विटर: twitter.com/UnivofDelhi

दिल्ली विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए इस बार सभी दाखिले सीयूईटी के तहत हो रहे हैं। लगातार सीयूईटी परीक्षा में देरी के कारण इस बार दाखिला प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

परास्नातक में भी देरी

जेएनयू ने पूरी तरह से सीयूईटी के माध्यम से दाखिला देने की घोषणा की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परास्नातक स्तर पर दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि सितंबर माह में घोषित कर दी है। जोकि देरी से है। इसके दाखिले सितंबर के बाद ही होने की संभावना है।


CUETCareer News In HindiNta.ac.in Ntaneet.nic.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें