Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार को मिलेगा AICTE प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार



 UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार को मिलेगा AICTE प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार

यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के अंतरिम प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा। शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है।  कुमार ने  बताया कि अभी उन्होंने प्रभार ग्रहण नहीं किया है और वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल तभी तक है जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं करते हैं ।   कुमार ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने के लिये यूजीसी और एआईसीटीई मिल कर काम कर रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा । 

आपको बता दें कि एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। ऐसे में प्रो. जगदीश कुमार को अस्थायी तौर पर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है । यह प्रभार अगले आदेश तक या जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक के लिए होगा । 

कुमार ने फरवरी 2022 में यूजीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था । इससे पहले कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में काम किया था । वहीं, एआईसीटीई के निर्वतमान अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने परिषद के अध्यक्ष के रूप में 2015 में दायित्व संभाला था ।

UGCAICTEJagdish Kumar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें