Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 8 अगस्त 2022

UP JEECUP Counselling 2022 पॉलीटेक्निक की सीटों पर सीधे दाखिले



UP JEECUP Counselling 2022 पॉलीटेक्निक की सीटों पर सीधे दाखिले

लखनऊ, । पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सीटों के सापेक्ष 54367 हजार छात्र कम पास होने की वजह से इस बार दाखिले में मारा मारी कम होगी। इससे पॉलीटेक्निक कॉलेजों में छात्रों को सीधे दाखिले का मौका मिलेगा।

प्रावधिक शिक्षा परिषद द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज वार छात्रों की सीटों का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। जिसकी वजह से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अभी तक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया है। हालांकि परिषद ने सितम्बर के पहले हफ्ते में काउंसलिंग कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश में 154 राजकीय, 19 अनुदानित और 1177 निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज संचालित हो रहे हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा करायी थी। परिणाम 18 जुलाई को जारी किया था।

पॉलीटेक्निक की 2,28,527 सीटों पर हुई प्रवेश परीक्षा में 1,74,160 छात्र पास हुए। डेढ़ माह से अधिक बीत जाने के बाद भी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। कांउसलिंग में हो रही देरी से छात्रों को दाखिले के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि परिषद 15 अगस्त के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा।

सीटों के सापेक्ष उत्तीर्ण छात्रों की संख्या कम

सीटों का ब्योरा मिलते ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। सितम्बर के पहले हफ्ते में काउंसलिंग शुरू करने की योजना है। काउंसलिंग की तैयारी है। कई चरणों में काउंसलिंग होगी। सीटों के सापेक्ष पास छात्रों की संख्या कम होने की वजह से छात्र कॉलेजों में सीधे दाखिले ले सकेंगे।-राम रतन, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें