Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 सितंबर 2022

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों समेत 1176 नए पद सृजित



 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों समेत 1176 नए पद सृजित

पटना। राज्य के 5 विश्वविद्यालयों और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत कई दूसरे विभागों के लिए कुल 1176 नये पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है। इन नये पदों पर नियुक्तिकी कार्रवाई संबंधित विभाग करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।

पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विश्वविद्यालय में 370 शैक्षणिक और 89 गैर शैक्षणिक सहित कुल 459 पदों का सृजन किया गया है। वहीं, वीर कुंवर सिंह विवि में भारतीय इतिहास एवं एशियाई अध्ययन के लिए छह शिक्षकों व छह शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद सृजित हुए हैं। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए 423 शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक नये पद मंजूर किये हैं। 

बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं ऑकुपेशनलथेरेपी कंकड़बाग, पटना के लिए 21, विकलांग भवन अस्पताल, कंकड़बाग के लिए 43, कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र कंकड़बाग के लिए 3 सहित कुल 67 पद सृजित हुए हैं। वहीं, गृह विभाग के अग्निशमन सेवा के अंतर्गत 155 और सहायक विद्युत अभियंता के छह पद सृजित हुए हैं। दुष्कर्म एवं पॉक्सो के अंतर्गत विशेष न्यायालय के लिए अपर जिला व सत्र न्यायाधीश के 54 पद सृजित किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें