Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 सितंबर 2022

6100 पदों पर नहीं मिले शारीरिक शिक्षक



 6100 पदों पर नहीं मिले शारीरिक शिक्षक

पटना। राज्य के 8386 मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग ने प्रति विद्यालय एक-एक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों के स्वीकृत पदों पर बहाली आरंभ की थी। दो-दो बार इसको लेकर नियोजन कार्यक्रम जारी हुए।

मेधा सूची निर्माण से लेकर काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण हुए। लेकिन इस पूरी कवायद में तकरीबन 27 फीसदी ही पद भरे जा सके। अब भी 6100 से अधिक पद खाली रह गये हैं जिनपर कोई अभ्यर्थी ही नहीं मिले हैं। विदित हो कि बहाली में नियुक्ति में विलम्ब को लेकर शारीरिक शिक्षा अभ्यर्थियों ने लगातार धरना-प्रदर्शन किया था, कोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया। तब जाकर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हुई थी। बावजूद इसके महज एक चौथाई से कुछ अधिक ही पद भर पाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर बहाली का विज्ञापन तथा उसका पूरा कार्यक्रम निकाला था। मई के आखिर में पहली बार नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

1265 और अनुदेशक हो सकते हैं बहाल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर बहाली के लिए पात्रता परीक्षा ली था। वर्ष 2019 में हुई परीक्षा में 3523 अभ्यर्थि सफल हुए थे। लेकिन अब जबकि विभाग ने 8386 पदों पर बहाली की तो केवल 2258 ही नियुक्त किये गये। बोर्ड द्वारा योग्य ठहराए गए 1265 अभ्यर्थी अब भी नियोजन से बाहर हैं। शिक्षा विभाग इनके नियोजन के लिए जल्द ही एक और शिड्यूल जारी करने की तैयारी में है। मंगलवार को इसकी पुष्टि अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें