Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 5 सितंबर 2022

यूपी बोर्ड के 150 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य



 यूपी बोर्ड के 150 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य

लखनऊ। यूपी बोर्ड के कक्षा 9-10 व कक्षा 11-12 में अब व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। विद्यार्थी को एक ट्रेड की पढ़ाई करना अनिवार्य होगा। पहले चरण में प्रदेश के 150 स्कूलों में कोर्स चलाए जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग व्यावसायिक शिक्षा विभाग के साथ एमओयू करने जा रहे है।

प्रदेश के हर जिले के दो-दो सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। व्यावसायिक शिक्षा के आठ सेक्टरों के 16 कोर्सों का चयन किया गया है। इन सबकी अवधि अलग-अलग है। ज्यादातर कोर्स 12 से 15 महीने के हैं। इनमें विद्यार्थी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसकी कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी और अभी इसका यूपी बोर्ड के विषयों से कोई लिंकेज नहीं है।

आईटी से जुड़े ट्रेड अभी हर स्कूल में चलाए जाएंगे। वहीं सभी स्कूलों में सारे ट्रेड नहीं होंगे बल्कि एक या दो सेक्टर के ट्रेड ही होंगे। कक्षा 9 व कक्षा 11 के विद्यार्थियों का नामांकन इसमें होगा। नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली शिक्षा का अनिवार्य अंग बनाने की बात है।

ये हैं व्यावसायिक शिक्षा के सेक्टर और ट्रेड

● परिधान निर्माण- सिलाई मशीन ऑपरेटर, टेलरिंग

● कृषि- सब्जियों की फसल उगाना, गार्डनिंग

● ऑटोमोटिव- चौपहिया वाहन सर्विस असिस्टेंट, चौपहिया वाहन सर्विस टेक्नीशियन

● ब्यूटी व वेलनेस- असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, ब्यूटी थेरेपिस्ट

● ऊर्जा- केबल ज्वाइंटर इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम, एनर्जी मीटर टेक्नीशियन

● आईटी-आईटीईएस- डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर

● शारीरिक शिक्षा- फिटनेस ट्रेनर, फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट

● रीटेल- रीटेल स्टोर ऑपरेशंस असिस्टेंट, सेल्स एसोसिएट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें