Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 5 सितंबर 2022

मेधावियों को डाक विभाग देगा हर साल छह हजार वजीफा



 मेधावियों को डाक विभाग देगा हर साल छह हजार वजीफा

 मेधावी बच्चों को हर साल डाक विभाग छह हजार रुपये वजीफा देगा। डाक विभाग ऐसे छात्र-छात्राओं को फिलेटली को बढ़ावा देने के मकसद से छात्रवृति योजना को लांच किया है। इस योजना के तहत कक्षा छह से नौ तक के छात्र दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत चयनित किए जाएंगे। 

डाक विभाग उत्तर प्रदेश में ऐसे 920 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। दीनदयाल स्पर्श योजना के पोर्टल पर छात्र 15 तक आवेदन कर सकते हैं।- पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि लिखित परीक्षा भी होगी।

ये हैं शर्तें

1. मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र हों

2. छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना चाहिए

3. स्कूल के फिलेटली क्लब का सदस्य होना चाहिए

4. छात्र को फिलेटलिक डिपॉजिट का खाता खोलना होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें