Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

लंबे समय से गैरहाजिर सात शिक्षकों को नोटिस



 लंबे समय से गैरहाजिर सात शिक्षकों को नोटिस

प्रयागराज। जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों में लम्बे समय से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर सात शिक्षकों को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस जारी किया है।

12 सितंबर तक बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय पसना कोरांव के रोहित अग्रवाल 23 मार्च, प्राथमिक विद्यालय लखनपुर कौड़िहार सेकेंड की असमत जहां सात जनवरी 2020, प्राथमिक विद्यालय तुलापुर नगर क्षेत्र की कौसन इशहाक अक्टूबर 2020, प्राथमिक विद्यालय ककरा कौड़िहार की निर्मला देवी एक जुलाई 2020, प्राथमिक विद्यालय चन्दनहां हंडिया के शौरभ वर्मा 24 फरवरी 2022, प्राथमिक विद्यालय मेडई का पूरा कौड़िहार की सविता सिंह चार जुलाई 2018 जबकि संविलियन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर घाट कौड़िहार सेकेंड की तबस्सुम 30 अक्टूबर 2019 से गैरहाजिर हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें