यूपी बोर्ड एडवांस में बनाएगा संवेदनशील केन्द्रों की सूची
लखनऊ। यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार एसपी-एसएसपी से खुफिया सूचनाएं प्राप्त करते हुए एडवांस में ही संवेदनशील और अयोग्य केन्द्रों की सूची तैयार की जाएगी। शासन ने यूपी बोर्ड को इसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।यूपी बोर्ड में परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया ऑनलाइन है। लेकिन इसके बाद भी ऐसे केंद्र बन जाते हैं, जिनकी छवि खराब होती है।
कर्मियों ने उठाई सेवा विस्तार की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के आउटसोर्स पर भर्ती करीब 200 कर्मचारियों ने सेवाविस्तार की मांग उठाई है। इस बारे में निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ ने समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भी भेजा है। आउटसोर्स कर्मियों के ज्ञापन में कहा गया है कि प्रबंधन इन कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर अपनी सुविधा के अनुसार नये कार्मिकों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है।उधर, निगम चेयरमैन डा. लालजी प्रसाद निर्मल का कहना है कि कर्मियों के आग्रह पर उनकी सेवाओं को दो-तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
स्पोकन इंग्लिश का कोर्स करना होगा
लखनऊ। अब राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के अंग्रेजी के शिक्षकों को भी अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्पोकन इंग्लिश का ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी ने सभी डीआईओएस से ऐसे अध्यापकों की संख्या मांगी है।यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें