Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय: बीए-बीकॉम ओल्ड कोर्स की परीक्षा 20-22 को

 

लखनऊ विश्वविद्यालय: बीए-बीकॉम ओल्ड कोर्स की परीक्षा 20-22 को

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीए, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ओल्ड कोर्स, एमए-एमएससी गणित, बीपीएड एवं एमपीएड का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमए-एमएससी गणित (सीबीसीएस) दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 19 से एक सितम्बर तक सुबह नौ से 12 बजे तक होगी।

इसके साथ ही बीए द्वितीय सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षा 20 और 22 सितम्बर को सुबह नौ से 10.30 तक होगी। 20 सितम्बर को सभी विषयों के प्रथम प्रश्न पत्र एवं 22 को सभी विषयों के द्वितीय प्रश्न पत्र होगा। इन्ही तारीखों में दोपहर दो से 3.30 बजे तक बीए द्वितीय सेमेस्टर ओल्ड कोर्स (स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स एवं एंथ्रोपॉलीजी) की परीक्षा होगी। बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षा 20 से 30 सितम्बर तक होंगी। 20 को कम्पनी अकाउंट, 22 को बिजनेस लॉ,
24 को माइक्रोइकोनॉमिक्स एक्सचेंज एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन, 26 को बैंकिंग ऑपरेशन, 28 को हृयूमन बिहेवियर एट वर्क एवं 30 सितम्बर को कॉन्सेप्ट इन वैल्युएशन की परीक्षा दोपहर दो से 3.30 बजे तक होगी। बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 26 सितम्बर तक होगी। सुबह नौ से 12 बजे की पाली में 19 को योगा एजुकेशन, 21 को एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, मेथेड ऑफ इन फिजिकल एजुकेशन, 24 को आर्गनाइजेशन एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन एवं 26 सितम्बर को कन्टेमप्रेरी इशूज इन फिजिकल एजुकेशन, फिटेनस एण्ड वेलनेस का प्रश्न पत्र होगा। एमपीएड द्वितीय सेमेस्टर 19 से 26 सितम्बर तक होगी। 19 को स्टैटिस्टिक्स इन फिजिकल एजुकेशन, 21 को स्पोर्ट्स बायोमेकेनिक्स एण्ड काइन्सियोलॉजी, 24 को एथलेटिक्स केयर एण्ड रिहैबिलेटेशन एवं 26 को वैल्यू एण्ड एन्वॉयरमेंट एजुकेशन का प्रश्न पत्र होगा।

एमए फिलॉसफी की परीक्षाएं 19 सितम्बर से होंगी

एलयू के एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं मास्टर ऑफ हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 सितम्बर से एक अक्तूबर तक सुबह नौ से 12 बजे की पाली में होंगी। पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक होगी। एमए फिलॉसफी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 सितम्बर से 30 सितम्बर तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें