Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

UP Board Compartment Result 2022: इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित



UP Board Compartment Result 2022: इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 27 अगस्त को आयोजित परीक्षा में 10वीं में 99.98 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट में 99.98 फीसदी परीक्षार्थी पास हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट में 13268 बालक व 4477 बालिका कुल 17745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11826 बालक व 4024 बालिका कुल 15850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 111824 बालक व 4023 बालिका पास हैं। दोनों का पास प्रतिशत 99.98 है। इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत 16581 परीक्षार्थियों (7483 बालक व 9098 बालिका) में से 15704 (6962 बालक व 8742 बालिका) शामिल हुए। इनमें से 14916 परीक्षार्थी (6643 बालक व 8273 बालिका) या 94.98 प्रतिशत सफल हैं। बालक व बालिका का पास प्रतिशत क्रमश 95.42 व 94.64 फीसदी है।


UP Board Inter Result 2022UP Board 12th Result 2022UP Board 10th Result 2022 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें