अध्यापक ने मासूम छात्र की बेरहमी की पिटाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे
उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में शिक्षक ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी है। जिससे उसकी आंख के ऊपर चोट लग गई है। छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
पिछले कुछ महीनों से यूपी के अलग-अलग जिलों में शिक्षकों द्वारा छात्रों की बेहरमी पिटाई करने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में आगरा, फतेहपुर, श्रावस्ती और बलिया में मासूमों को बेहरमी से पिटने का मामला सामने आया था। इस बार ये घटना भदोही का है जहां एक शिक्षक ने छात्र की जमकर कुटाई कर दी।
ये मामला जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है। कक्षा दो का छात्र लंच टाइम में ग्राउंड में खेल रहा था इस दौरान एक शिक्षक किसी बात को लेकर मासूम को डांटने लगे। शिक्षक का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने छात्र को पास बुलाकर पीटने लगे। छात्र का सिर जमीन पर पटक दिया फिर लात घूंसे से मारने लगे। इस दौरान सात वर्षीय छात्र की दायीं आंख के ऊपर चोट लग गई।
छात्र रोते-रोते घर पहुंचा और परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद छात्र के चाचा छोटे लाल ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए। इस संबंध में शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बलिया में भी मासूम को बेरहमी से पिटने का मामला आया था सामने
हाल ही में यूपी के बलिया में शिक्षक द्वारा मासूम की बेरहमी से पिटाई करने मामला सामने आया था। आरोपी शिक्षक ने मासूम छात्र को पिटने के बाद कमरे में बंद कर दिया था वहीं जब ये मामला बेसिक शिक्षक अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने शिक्षक को निलंबित कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें