NEET Result 2022: पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे कर सकते हैं रिकवर
NEET UG के नतीजे 7 सितंबर, 2022 को घोषित किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज रिजल्ट और फाइनल आंसर की की घोषणा करेगी। उम्मीदवार अपना परिणाम neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
NEET UG स्कोर के साथ-साथ कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। नीट की फाइनल आंसर की रिजल्ट से पहले जारी की जाएगी। ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी।
NEET UG 2022 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। NEET 2022 की प्रोविजनल आंसर की पिछले सप्ताह प्रकाशित की गई थी। उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी गई थी। इस साल 18 लाख से अधिक उम्मीदवार NEET UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे। NEET 2022 परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित पूरे देश में 497 शहरों में स्थित 3570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
अगर भूल गए हैं पासवर्ड तो घबराएं नहीं
अगर आप अपना NEET आवेदन संख्या या पासवर्ड भूल गए? चिंता मत करो। नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें और पासवर्ड भूल गए / आवेदन संख्या भूल गए पर क्लिक करें, दिए गए निर्देशों का पालन करें और इसे पुनर्प्राप्त करें।
NEET 2022 application number/password recovery
ये है हेल्पलाइन नंबर
NEET 2022 हेल्पलाइन नंबर - 011-69227700, 011-40759000
ईमेल आईडी- neet@nta.ac.in.
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
Neet.nta.nic.in
Nta.ac.in
Ntaresults.nic.in
जल्द जारी होगी फाइनल आंसर की
एनटीए एनईईटी परिणाम और फाइनल आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। आंसर की और परिणाम दोनों ही सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
Neet UgNEETPassword
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें