Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 7 सितंबर 2022

CBSE 12th Compartment Result 2022 Direct Link: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट results.cbse.nic.in पर जारी



 CBSE 12th Compartment Result 2022 Direct Link: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट results.cbse.nic.in पर जारी

CBSE 12th Compartment Result 2022: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे cbse.gov.in, results.cbse.nic.in व results.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा में पास हुए छात्रों को कंबाइन मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट  उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

छात्र डिजिलॉकर से अपने ये सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। 9 सितंबर से मार्क्स की रीचेकिंग करा सकेंगे। चेक हुई आंसरशीट की कॉपी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। टर्म-2 की परीक्षाओं के बाद फाइनल रिजल्ट जुलाई 2022 में घोषित किया जा चुका है। इस बार कक्षा 12 में कुल 92.71 फीसदी छात्र और कक्षा 10 में 94.40% छात्र सफल हुए हैं।

कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 की मुख्य परीक्षाओं में जो छात्र सफल नहीं हो पाए थे उनके लिए  23 अगस्त से परीक्षाएं  आयोजित की गई थीं।

Direct link - check CBSE 12th compartment results

CBSE 12th छात्र ऐसे चेक करें कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 2022:

- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rsults.cbse.nic.in पर जाएं।

- होम पेज पर दिख रहे  लिंक Class 12 Compartment Exam Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।

- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे प्रिंटआउट कराकर रख सकते हैं। 

ऐसे भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

मोबाइल ऐप उमंग के माध्यम से 

यदि वेबसाइट काम नहीं कर रही तो छात्र मोबाइल ऐप उमंग के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए छात्रों को अपनी वैलिड ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा।

डिजिलॉकर के माध्यम से

सीबीएसई ने छात्रों की सहूलियत के लिए डिजिलॉकर की सुविधा भी दी है जिसकी मदद से छात्र अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट के लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।


CBSECBSE Term 2 Result 2022Cbse Compartment Exams

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें