Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 14 सितंबर 2022

शिक्षिका के सामने बहू से छेड़खानी, विरोध करने पर अराजकतत्‍वों ने पिटाई भी की, केस दर्ज


 

शिक्षिका के सामने बहू से छेड़खानी, विरोध करने पर अराजकतत्‍वों ने पिटाई भी की, केस दर्ज

 प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके में सरेराह एक शिक्षिका के सामने उसकी बहू से छेड़खानी की घटना सामने आई है। सास ने जब इसका विरोध किया तो उसकी और बहू दोनों की अराजकतत्‍वों ने पिटाई भी की। शिक्षिका की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने करेली निवासी इम्तियाज, शहंशाह, रियाज व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

मकान की देखभाल करने वाले की नीयत बदली : पीड़िता ने धूमनगंज थाने की पुलिस को बताया कि वह एक जूनियर हाई स्कूल में टीचर है और करेली इलाके में रहती है। कुछ वर्ष पहले उसने जमीन की खरीद कर एक मकान बनवाया था और फिर उसकी देखभाल के लिए इम्तियाज को दिया था। बाद में इम्तियाज की नीयत बदल गई और वह मकान को हड़पने का प्रयास करने लगा।

मकान न देने पर बहू से दुष्‍कर्म की धमकी दी : महिला का आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी बहू के साथ स्कूटी से एक अधिवक्ता से मिलने के लिए जा रही थी। नेहरू पार्क रोड पर जाते वक्त इम्तियाज और उसके साथियों ने दूसरे वाहन से टक्कर मार कर गिरा दिया और उसकी बहू का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगे। विरोध करने पर उसकी और बहू दोनों की पिटाई भी की। साथ ही मकान न देने पर बहू से दुष्‍कर्म की धमकी दी। शोर सुनकर राहगीरों के आने पर इम्तियाज और उसके साथी फरार हो गए।

धूमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल कर रही : इस घटना के बाद शिक्षिका धूमनगंज थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें