CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कॉलेजों में मेरिट जारी, प्रवेश 13 सितंबर तक
CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में रिक्त सीटों के सापेक्ष पहली ओपन मेरिट की कटऑफ जारी हो गए हैं। कॉलेजों ने कटऑफ नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुए वेबसाइट पर भी अपलोड की हैं। कैंपस में लॉ की कटऑफ वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
विश्वविद्यालय ने ऑफर लेटर जमा करते हुए प्रवेश को आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं से संबंधित कॉलेजों में पहुंचकर मेरिट देखने के निर्देश दिए हैं। इस मेरिट से 13 सितंबर तक ही प्रवेश होंगे। पहली ओपन मेरिट में प्रवेश से विफल छात्रों को दूसरी ओपन मेरिट में मौका मिलेगा।
कॉलेज -कोर्स -बोर्ड-सामान्य -ओबीसी--एससी-एसटी -ईडब्ल्यूएस
डीएन बीकॉम यूपी 67.60 60.80 60.20 65.60
अन्य 73.20 66.00 50.8 72.50
गणित -यूपी66.60 55.40 63.60-सभी सभी
अन्य 66.80 59.17 कोई नहीं-सभी -
सांख्यिकी यूपी सभी सभी सभी
अन्य सभी सभी सभी
बॉयो यूपी 63.80 61.68 59.20
अन्य 64.17 63.17
मेरठ कॉलेज बीए यूपी 67.8 63.4 64.20 44.20
अन्य 67.83 63.4 64.67 44.20
बॉयो यूपी 64.20 55.40 47.2
अन्य 64.33 61.17 57.5
गणित यूपी 65.20 52.60 61.80
अन्य 65.17 55.83 61.50
बीकॉम यूपी 71.20 64.00 60.0
अन्य 73.33 68.00 53.0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें